इतने चरणों में इस दिन होगी नीट यूजी काउंसलिंग, इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अवश्य तैयार रखें.. |
NEET UG Counseling 2023: नीट यूजी 2023 की परीक्षा जो मई में आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट जून के महीने में प्रकाशित हो चुका है. वहीं अगर हम नीट यूजी परीक्षा 2023 मैं जे और वरुण बोरा चक्रवर्ती को टॉपर घोषित कर दिया गया है. नीट यूजी 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थी फिलहाल मेडिकल कॉलेज में अपना एडमिशन हेतु काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं. (Medical College Admission).
NOTE: CUET UG से संबंधित किसी भी सवालों को निपटाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- JOIN NOW ↵
नीट यूजी रिजल्ट 2023 की ऑफिशल वेबसाइट neet.in ts.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. वही neet-ug 2023 काउंसलिंग की पूर्ण विवरण mcc.nic.in पर उपलब्ध करवाई गई है. (NEET Counselling 2023) यह उम्मीद जताई जा रही है कि काउंसलिंग जुलाई माह में ही होगी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह अपने सभी दस्तावेजों को अवश्य तैयार कर ले. (Documents for NEET Counselling 2023).
नीट यूजी काउंसलिंग 4 चरणों में हो सकती है.
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सभी को यह पता ही होगा कि पिछले साल यानी कि 2022 में नीट काउंसलिंग चार चरणों में हुई थी राउंड ओवन राउंड टू mop-up राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. अभी तक मेडिकल काउंसिल के द्वारा इस वर्ष नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया की किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. मेडिकल कॉलेज में बचे हुए सीटों के आधार पर ही काउंसलिंग का शेड्यूल तय किया जाएगा.
यह 12 महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आएंगे काम.
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हेतु नीट यूजी काउंसलिंग 2023 में सम्मिलित होना अति आवश्यक है. काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने से पहले ही सभी उम्मीदवारों नीचे दिए गए दस्तावेजों को तैयार कर लें.
- नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड
- नीट यूजी 2023 रैंक कार्ड
- नीत यूजी 2023 एप्लीकेशन की कॉपी
- दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंकपत्र उत्तीर्ण सर्टिफिकेट
- 12वीं साइंस के अंकपत्र एंड पासिंग सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र अगर लागू हो तब
- अंतरिम आवंटन पत्र
- आधार कार्ड पैन कार्ड पासवर्ड जैसे वैद्य पहचान प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट के आकार की फोटोस
- अधिवास प्रमाणपत्र
- माइग्रेशन प्रमाण पत्र
NOTE: CUET UG से संबंधित किसी भी सवालों को निपटाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- JOIN NOW ↵
Read More..
- NEET UG Counseling 2023: इन राज्यों में नीट काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू. @tnmedicalselection.Net
- Neet UG Result 2023 Today Updates: नीट रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर.
- CUET PG Admit Card 2023 Decleared : Check Release Date, Download City Slip
- Neet UG Result 2023 Live Updates: रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, यहां से चेक कर पाएंगे रिजल्ट