Bihar Police Science Practice Set In Hindi :बिहार पुलिस नई वैकेंसी 2023 के लिए तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो Bihar Police Science Free PDF Download में पूछे गए अति महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से अवश्य पढ़ें- Bihar Police Science Previous Year Mock Test In Hindi ||
Bihar Police Science Practice Set PDF Download : – प्यारे साथियों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि इस बार बिहार पुलिस में अत्यधिक पदों पर भर्तियां निकाली जा रही है! जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year का अध्ययन करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट अवश्य करें.. Bihar Police Science Mock Test in Hindi
Bihar Police Science Mock Test in Hindi
1. माउण्ट एवरेस्ट पर विजय पाने वाली पहली महिला थी—
(A) डिक्की डोल्मा
(B) बछेन्द्री पाल
(C) जुनको तेबई
(D) सन्तोष यादव
⇒ (C) जुनको तेबई
2. निम्नलिखित पर विचार कीजिए—
1. महादेव पहाड़ियाँ
2. सह्याद्रि पर्वत
3. सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
उपरोक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 1, 3
(C) 1, 3, 2
(D) 2, 3, 1
⇒(C) 1, 3, 2
3. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें महिलाओं की साक्षरता दर न्यूनतम है ?
(A) तमिलनाडु में
(B) राजस्थान में
(C) गुजरात में
(D) बिहार में
⇒(D) बिहार में
4. इन्द्रधनुष के मध्य में कौन-सा रंग होता है ?
(A) हरा
(B) नीला
(C) संतरा
(D) पीला
⇒(A) हरा
5. सूर्य के प्रकाश को सकेन्द्रित (फोकस) करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) साधारण शीशा का
(B) अवतल लेंस का
(C) अवतल शीशा का
(D) उन्नोतल शीशा का
⇒(C) अवतल शीशा का
6. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिक लेबर इन्टेंसिव है ?
(A) लोहा औरइस्पात उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) ऑटोमोबाइल उद्योग
⇒ (B) कपड़ा उद्योग
7. ‘खालसा पंथ’ का संस्थापक कौन था ?
(A) गुरु नानक
(B) महाराजा रणजीत सिंह
(C) गुरु हरगोविन्द
(D) गुरु गोविन्द सिंह
⇒(D) गुरु गोविन्द सिंह
8. पुरुषों में ‘रक्तक्षीणता’ किसकी कमी से होती है ?
(A) फॉलिक एसिड की
(B) विटामिन-ए की
(C) विटामिन बी-12 की
(D) इनमें से कोई नहीं
⇒(C) विटामिन बी-12 की
9. राजा राममोहन राय के मरने के बाद किसने ब्रह्म समाज में नयी जान डाली ?
(A) विद्यासागर
(B) केशव चन्द्र सेन
(C) अक्षय कुमार दत्ता
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
⇒(B) केशव चन्द्र सेन
10. किसी हिन्दू माँ ने किस पहले सुल्तान को जन्म दिया ?
(A) कैकुवाद को
(B) जलालुद्दीन फिरोज शाह को
(C) शिहाबुद्दीन उमर को
(D) कुतुबुद्दीन मुबारक को
⇒(B) जलालुद्दीन फिरोज शाह को
11. पसीना सबसे अधिक कब निकलता है ?
(A) जब तापक्रम अधिक और हवा सूखी हो
(B) जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो
(C) जब तापक्रम कम और हवा आई हो
(D) जब तापक्रम कम और हवा सूखी हो
⇒(B) जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो
12. ‘डिफ्थीरिया’ तथा ‘इन्फ्लुएंजा’ बीमारी किन कारणों से होता है ?
(A) क्रमशः वायरस तथा बैक्टीरिया से
(B) क्रमशः बैक्टीरिया तथा वायरस से
(C) बैक्टीरिया से
(D) जल प्रदूषण से
⇒(B) क्रमशः बैक्टीरिया तथा वायरस से
13. गैल्वेनाइज्ड लोहे पर पतली परत चढ़ाई जाती है-
(A) ताँबे की
(B) टिन की
(C) जस्ते की
(D) एल्यूमिनियम की
⇒(C) जस्ते की
14. पानी का अधिकतम घनत्व होता है—
(A) 0° C पर
(B) 4° C पर
(C) 25° C पर
(D) 50° C
⇒(B) 4° C पर
15. राडार का आविष्कार किया था—
(A) जॉर्ज ईस्टमैन ने
(B) रॉबर्ट वाटसन वाट ने
(C) जे. एल. बेयर्ड ने
(D) ग्राहम बेल ने
⇒(B) रॉबर्ट वाटसन वाट ने
16. मधुमेह रोग को किस इन्जेक्शन से कम किया जा सकता है ?
(A) थाइरॉक्सीन से
(B) टेट्रासाइक्लीन से
(C) स्ट्रेप्टोमाइसीन से
(D) इन्सुलिन से
⇒(D) इन्सुलिन से
17. भारत ने INSAT-II D कब छोड़ा था ?
(A) 1993 ई. में
(B) 1994 ई. में
(C) 1997 ई. में
(D) 1995 ई. में
⇒(C) 1997 ई. में
18. मनुष्य पहली बार चाँद पर किस वर्ष उतरा था ?
(A) 1968 ई. में
(B) 1969 ई. में
(C) 1970 ई. में
(D) 1971 ई. में
⇒(B) 1969 ई. में
19. कावेरी जल विवाद मुख्यतः किन राज्यों के बीच में है
(A) तमिलनाडु एवं कर्नाटक
(B) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक एवं केरल
(D) तमिलनाडु एवं केरल
⇒ तमिलनाडु एवं कर्नाटक
20. प्रति किलोग्राम उत्पन्न उष्मा की मात्रा कहलाती है
(A) उष्मा ऊर्जा
(B) कैलोरी मान
(C) निम्न कैलोरी मान
(D) उच्चतर कैलोरी मान
⇒ कैलोरी मान
21. निम्नलिखित में से कौन टेनिस से संबंधित है ?
(A) AT & T चैलेंज
(B) बारसीलोना ओपन
(C) मौन्ट-कारलो ओपन
(D) उपरोक्त सभी
⇒ मौन्ट-कारलो ओपन
22. अर्जुन पुरस्कार कब आरम्भ किया गया था ?
(A) 1951 ई. में
(B) 1961 ई. में
(C) 1971 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
⇒ 1961 ई. में
23. बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मोपदेश दिया-
(A) लुम्बिनी में
(B) सारनाथ में
(C) साँची में
(D) गया में
⇒ सारनाथ में
24. ‘आइने अकबरी’ लिखी गयी थी—
(A) फिरिश्ता द्वारा
(B) इब्नबतूता द्वारा
(C) बीरबल द्वारा
(D) अबुल फजल द्वारा
⇒ अबुल फजल द्वारा
25. 1857 ई. का विद्रोह छिड़ने की अवधि में गवर्नर-जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड लॉरेंस
⇒ लॉर्ड कैनिंग