Bihar Police Science Practice Set In Hindi 2023 :बिहार पुलिस नई वैकेंसी 2023 के लिए तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो Bihar Police Ka Practice set 2023 में पूछे गए अति महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से अवश्य पढ़ें- Bihar Police Science Question Exam 2023 ||
Bihar Police Practice Set Pdf Download : – प्यारे साथियों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि इस बार बिहार पुलिस में अत्यधिक पदों पर भर्तियां निकाली जा रही है! जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year का अध्ययन करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट अवश्य करें.. Bihar Police Practice set 2023
1. अफ्रीका का कौन-सा भाग ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका के नाम से जाना जाता है ?
(A) अल्जीरिया
(B) इथियोपिया और सोमाली
(C) पूर्वी अफ्रीका
(D) नाइजीरिया
⇒(B) इथियोपिया और सोमाली
2. बुद्ध के जीवन की किस घटना का सम्बन्ध सारनाथ से है ?
(A) जन्म
(B) मृत्यु
(C) प्रथम उपदेश
(D) ज्ञान प्राप्ति
⇒(C) प्रथम उपदेश
3. AIDS द्वारा शरीर की कौन-सी प्रणाली प्रभावित होती है ?
(A) रक्त संचार प्रणाली
(B) स्नायु प्रणाली
(C) इम्यून प्रणाली
(D) श्वास प्रणाली
⇒(C) इम्यून प्रणाली
. भारत के संविधान के अनुसार पार्लियामेन्ट के दो सत्रों के बीच की अवधि निम्नलिखित समय से अधिक नहीं होनी चाहिए-
(A) एक माह
(B) तीन माह
(C) छ माह
(D) एक वर्ष
⇒(C) छ माह
5. उत्पाद शुल्क वह कर है जो लगाया जाता है-
(A) माल के आयात पर
(B) माल के निर्यात पर
(C) माल के उत्पादन पर
(D) माल की बिक्री पर
⇒(C) माल के उत्पादन पर
6. आईएसओ 9001 प्रमाणन प्राप्त करने वाली विश्व की प्रथम जेल कहाँ है ?
(A) दिल्ली में
(B) हैदराबाद में
(C) चण्डीगढ़ में
(D) भोपाल में
⇒(D) भोपाल में
7. मानव के आहार में वह कौन-सा तत्त्व है, जो हृदय रोगों का मुख्य कारण है ?
(A) प्रोटीन
(B) सोडियम
(C) कॉस्ट्रॉल
(D) कैल्सियम
⇒(C) कॉस्ट्रॉल
8. 128 फीट/सेकण्ड के वेग से ऊपर की ओर फेंकी गई कोई वस्तु कितने समय में वापस आएगी ?
(A) सेकण्ड
(B) 8 सेकण्ड
(C) 16 सेकण्ड
(D) 2 सेकण्ड
⇒(B) 8 सेकण्ड
9. प्लावकता किस पर निर्भर करती है ?
(A) गहराई, जहाँ तक कोई पिंड डुबोया गया है
(B) पिंड के आकार पर
(C) पिंढ़ के इव्यमान पर
(D) विस्थापित द्रव के द्रव्यमान पर
⇒(D) विस्थापित द्रव के द्रव्यमान पर
10. सभी तरल पृष्ठ संकुचित होते हैं। इस परि घटना का कारण है-
(A) श्यानता
(B) तापीय प्रसार
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) विसरण
⇒(C) पृष्ठीय तनाव
11. गिरते हुए पिंड की गतिक और विभव कर्जाओं का योगफल होता है–
(A) सभी बिन्दुओं पर समान
(B) प्रारम्भ में अधिकतम
(C) प्रारम्भ में न्यूनतम
(D) मध्य में अधिकतम
⇒(A) सभी बिन्दुओं पर समान
12. निम्नलिखित में से अदिश राशि कौन-सी है ?
(A) क्षेत्रफल
(B) विद्युत् संवेग
(C) रैखिक संवेग
(D) बेग
⇒(A) क्षेत्रफल
13. यदि रैखिक आवेग 50% बढ़ाया गया है, तो गतिज ऊर्जा बढ़ेगी-
(A) 50%
(B) 125%
(C) 225%
(D) 25%
⇒(B) 125%
14. तापमान के बढ़ने पर गैस की श्यानता
(A) कम होती है
(B) बढ़ती है।
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
⇒(B) बढ़ती है।
15. निर्वात् में प्रकाश की गति किस पर निर्भर है ?
(A) तरंगदैर्घ्य पर
(B) आवृत्ति पर
(C) तीव्रता पर
(D) इनमें से कोई नहीं
⇒(D) इनमें से कोई नहीं
16. प्रकाश का रंग निर्धारित किया जाता है—
(A) वायु में उसके वेग द्वारा
(B) आवृत्ति द्वारा
(C) कोणांक द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
⇒(D) इनमें से कोई नहीं
17. पक्षियों का अध्ययन कहलाता है—
(A) ऑर्निथोलॉजी
(B) वाइरोलॉजी
(C) फिजियोलॉजी
(D) पैथोलॉजी
⇒(A) ऑर्निथोलॉजी
18. ऊष्मा किसमें अंतर के परिणामस्वरूप बहती है ?
(A) घनत्व
(B) द्रव्यमान
(C) तापमान
(D) बल
⇒ (C) तापमान
19.भाप- अंगार गैसें (वाटर गैस) होती है-
(A) भाप
(B) CO2 और भाप
(C) CO और H2
(D) CO2 और H2
⇒(C) CO और H2
20. गुणसूत्र किससे बने होते हैं ?
(A) डी. एन ए से
(B) आर. एन. ए. से
(C) आर एन ए + प्रोटीन से
(D) डी. एन. ए. + प्रोटीन से
⇒(D) डी. एन. ए. + प्रोटीन से
Read More..
- Bihar Police Science Practice Set In Hindi || Bihar Police Science Practice Set PDF Download.
- All Competitive Exam Question Paper, SSC GD / BSF / CISF / CRPF / AR / SSB / ITBP / NCB / SSF & Set Practice PDF Download