Bihar Police GK & GS Practice Set In Hindi 2023 ||

Bihar Police GK & GS Practice Set In Hindi 2023  :बिहार पुलिस नई वैकेंसी 2023 के लिए तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो Bihar Police Ka Practice set 2023 में पूछे गए अति महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से अवश्य पढ़ें- Bihar Police Science Question Exam 2023 ||

Bihar Police GK & GS Practice Set Pdf Download : – प्यारे साथियों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि इस बार बिहार पुलिस में अत्यधिक पदों पर भर्तियां निकाली जा रही है! जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year का अध्ययन करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट अवश्य करें.. Bihar Police Practice set 2023

Bihar Police GK & GS Practice Set 2023. 

1. ‘भारत के मैनचेस्टर’ के रूप में कौन-सा नगर जाना जाता है ?

(A) मुम्बई

(B) सूरत

(C) अहमदाबाद

(D) लुधियाना

उत्तर ⇒ (C) अहमदाबाद

2. भारत को श्रीलंका से अलग करने वाला जल- डमरूमध्य कौन है ?

(A) मान्डेब

(B) मैगेलन

(C) मलाका

(D) पाक

उत्तर (D) पाक

3. बौद्धधर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं ?

(A) स्तूप

(B) तोरण

(C) विहार

(D) दुखंग

उत्तर⇒ (A) स्तूप

4. बादशाह अकबर द्वारा 16वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में प्रारम्भ किए गए धार्मिक आन्दोलन का नाम क्या था ?

(A) दीन-ए-इलाही

(B) जजिया

(C) जौहर

(D) खराज

उत्तर⇒ (A) दीन-ए-इलाही

5. लाला लाजपत राय किसके विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे जब वे पुलिस बर्बरता के शिकार हुए ?

(A) रॉलेट अधिनियम

(B) मॉर्ले-मिन्टो सुधार

(C) पिट्स भारत अधिनियम

(D) साइमन कमीशन

उत्तर⇒ (D) साइमन कमीशन

6. विख्यात तट मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) पुरी में

(B) विशाखापट्टनम में

(C) मामल्लपुरम् में

(D) चेन्नई में

उत्तर⇒ (C) मामल्लपुरम् में

7. ‘बाउल’ गायकों के साथ कौन-सा भारतीय प्रदेश सम्बद्ध है ?

(A) गोवा

(B) कश्मीर

(C) पश्चिम बंगाल

(D) मेघालय

उत्तर⇒ (C) पश्चिम बंगाल

8. ‘समाजवादी पार्टी’ का संस्थापक कौन था ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) विनोबा भावे

(C) एम. एन. राय

(D) मोरारजी देसाई

उत्तर⇒ (A) जयप्रकाश नारायण

9. ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की ?

 (A) चित्तरंजन दास

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) लाला हरदयाल

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तर⇒ (D) गोपाल कृष्ण गोखले

10. ‘मृदंग’ क्या होता है ?

(A) दो मुँह वाला ढोल

(B) एक प्रकार की बाँसुरी

(C) एक तार वाद्य

(D) एक मृग

उत्तर⇒ (A) दो मुँह वाला ढोल

11. आधुनिक हिन्दी का जनक सामान्यतया किसे माना जाता है ?

(A) प्रेमचन्द को

(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को

(C) आर. के. नारायण को

(D) हरिवंशराय बच्चन को

उत्तर⇒ (B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को

12. बंगला फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ का निर्देशन किसने किया था ?

(A) सत्यजीत राय

(B) श्याम बेनेगल

(C) गोविन्द निहलानी

(D) मृणाल सेन

उत्तर⇒ (A) सत्यजीत राय

13. निम्नलिखित में कौन-सा विटामिन जल में विलेय होता है ?

(A) विटामिन – A 

(B) विटामिन-E

(C) विटामिन-C

(D) विटामिन-D

उत्तर⇒ (C) विटामिन-C

14. ‘डायनामाइट’ का आविष्कार करने वाले स्वीडिश रसायनज्ञ, अभियन्ता एवं उद्योगपति का नाम क्या था ?

(A) अल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल

(B) इमेनुअल स्वीडेनबर्ग

(C) चार्ल्स डी गीयर

(D) ओलॉस रुडबेक

उत्तर⇒ (A) अल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल

15. गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगणक की संकल्पना निम्नलिखित में से किसने की ?

(A) जूस्ट बरगी

(B) जॉन नेपियर

(C) ताइन चेन

(D) आर्किमिडीज

उत्तर⇒ (B) जॉन नेपियर

16. ‘रेडियोधर्मिता’ की खोज किसने की ?

(A) हेनरी बेक्कुरल

(B) सत्येन्द्र नाथ बोस

(C) जोन्स जैकब बरजेलियस

(D) इल्बर्ट आइन्सटीन

उत्तर⇒ (A) हेनरी बेक्कुरल

17. शब्द ‘क्यू’ का सम्बन्ध किस खेल है ?

(A) हॉकी से

(B) फुटबॉल से

(C) बिलियईस से

(D) क्रिकेट से

उत्तर⇒ (C) बिलियईस से

18. शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की ?

(A) देवेन्द्र नाथ ठाकुर

(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(C) राजा राममोहन राय

(D) मानवेन्द्र नाथ राय

उत्तर⇒ (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर

19. कौन-सा भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कुष्ठ रोगियों के बीच कार्य करने के लिए विख्यात रहा है ?

(A) विनोबा भावे

(B) बाबा आम्टे

(C) धोन्दो केशव कार्वे

(D) राम मनोहर लोहिया

उत्तर⇒ (B) बाबा आम्टे

20. चण्डीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन था ?

(A) एडविन लुटियंस

(B) रेडक्लिफ ब्राउन

(C) लॉरी बेकर

(D) ले. कॉरबूजियर

उत्तर⇒ (D) ले. कॉरबूजियर

21. निम्नलिखित में से कौन नरमपंथियों की माँग नहीं थी ?

(A) भारत की स्वतंत्रता

(B) भारतीयों के लिए और अधिक रोजगार

(C) प्रशासन में भारतीयों की और अधिक सहभागिता

(D) कुछ अयोग्यताओं को हटाना

उत्तर⇒ (A) भारत की स्वतंत्रता

22. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ ?

(A) 1876 ई. में

(B) 1887 ई. में

(C) 1895 ई. में

(D) 1896 ई. में

उत्तर⇒ (D) 1896 ई. में

23. टीक बहुत ज्यादा मात्रा में कहाँ पैदा होती है ?

(A) हिमालय में

(B) पश्चिमी घाट में

(C) मध्य भारत में

(D) असम तथा मेघालय में

उत्तर⇒ (C) मध्य भारत में

24. चम्बल नदी निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर बहती है ?

(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान से

(B) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश से

(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार से

(D) गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से

उत्तर⇒ (A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान से

25, रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं ?

(A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर में

(B) कपूरथला तथा पेरम्बूर में

(C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर में

(D) वाराणसी तथा पेरम्बूर में

उत्तर⇒ (B) कपूरथला तथा पेरम्बूर में


Read More..

Leave a Comment