Bihar Police GK & GS Practice Set In Hindi 2023 ||

Bihar Police GK & GS Practice Set In Hindi 2023  :बिहार पुलिस नई वैकेंसी 2023 के लिए तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो Bihar Police Ka Practice set 2023 में पूछे गए अति महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से अवश्य पढ़ें- Bihar Police Science Question Exam 2023 ||

Bihar Police GK & GS Practice Set Pdf Download : – प्यारे साथियों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि इस बार बिहार पुलिस में अत्यधिक पदों पर भर्तियां निकाली जा रही है! जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year का अध्ययन करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट अवश्य करें.. Bihar Police Practice set 2023

1. ‘करो या मरो’ भारत के स्वाधीनता संग्राम का सर्वाधिक शक्तिशाली नारा था, यह नारा किसने दिया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) सुभाष चन्द्र बोस

उत्तर ⇒ (A) 

2. कैबिनेट मिशन भारत भेजा गया था—

(A) राष्ट्रीय सरकार स्थापित करने के लिए

(B) सत्ता का हस्तांतरण कर संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए

(C) जिन्ना की ‘पाकिस्तान’ की माँग को स्वीकार करने तथा इसका ब्यौरा तैयार करने के लिए

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (B)

3. ‘इंडियन नेशनल काँग्रेस’ की स्थापना किसने की थी ?

(A) ऐनी बेसेंट

(B) महात्मा गाँधी

(C) ए. ओ. ह्यूम

(D) एस. सी. बोस

उत्तर (C)

4. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?

(A) केपलर 

(B) गैलीलियो

(C) न्यूटन

(D) कोपरनिकस

उत्तर (C)

5. किसी वस्तु की त्रिविमीय छवियाँ रिकॉर्ड तथा पुनरुत्पादित करने की तकनीक को कहा जाता है—

(A) ऑडियोग्राफी

(B) लेक्सिकोग्राफी

(C) होलोग्राफी

(D) फोटोग्राफी

उत्तर (C)

6. चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकते हैं, क्योंकि—

(A) अंधेरे में उनकी नजर बेहतर होती है।

(B) उनकी आँखों की पुतलियाँ बहुत बड़ी होती हैं

(C) उनका मार्गदर्शन उनके द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों द्वारा किया जाता है।

(D) कोई भी पक्षी ऐसा कर सकता है।

उत्तर (C)

7. वयस्क मानव में रुधिर की रचना किसके द्वारा की जाती है ?

(A) हृदय द्वारा

(B) तिल्ली द्वारा

(C) लाल अस्थिमज्जा द्वारा

(D) पीत अस्थिमज्जा द्वारा

उत्तर (C)

 8. पृथ्वी की ओजोन की परत प्राणियों के लिए उपयोगी होती है, क्योंकि-

(A) यह वायु को वियोजित करके ऑक्सीजन के स्रोत को कम करती है बनाए

(B) यह पृथ्वी के नाइट्रोजन चक्र को रखती है

(C) यह पृथ्वी के तापमान को बनाए रखती है।

(D) यह उन्हें सूर्य की अत्यधिक पराबैंगनी किरणों से बचाती है

उत्तर (D)

9. चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए खराब हो सकते हैं, क्योंकि उनमें निम्नलिखित का अंश अधिक होता है-

(A) कोबाल्ट

(B) निकेल

(C) जिंक

(D) लेड

उत्तर (B)

10. अल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने वाले लोग सामान्यतः निम्नलिखित के कारण मर जाते हैं-

(A) ब्लड कैंसर

(B) सिरोसिस

(C) जिगर या पेट का कैंसर

(D) हृदय पेशियों की कमजोरी, जिसके परिणामस्वरूप हृदय गति रूक जाती है।

उत्तर (B)

11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—

1. अटलाण्टिक महासागर की तुलना में प्रशांत महासागर में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है।

2. दक्षिणी गोलार्द्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल 1 

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 और न ही 2

उत्तर (B)

12. पेंसिल का ‘सिक्का’ किस चीज का बना होता है ?

(A) ग्रेफाइट का

(B) चारकोल का

(C) लैड ऑक्साइड का

(D) लैम्प-ब्लैक का

उत्तर ग्रेफाइट का

13. ‘द स्ट्रगल इन माई लाइफ’ के लेखक हैं-

(A) नेल्शन मंडेला

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) गोपालकृष्ण गोखले

उत्तर (A)

14. रेडियोऐक्टिवता को मापा जाता है-

(A) गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा

(B) पोलरीमीटर द्वारा

(C) कैलोरीमीटर द्वारा

(D) कलरीमीटर द्वारा 

उत्तर (A)

15. भारत के किस राज्य में निरक्षरों की संख्या सबसे ज्यादा है ?

(A) बिहार में

(B) आंध्र प्रदेश में

(C) उड़ीसा में

(D) उत्तर प्रदेश में

उत्तर (A)

16. शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग का अंतिम महीना है।

(A) चैत्र 

(B) माघ

(C) पौष

(D) फाल्गुन

उत्तर (D)

17. खेलकूद जगत में थर्ड आई का सम्बन्ध किससे है ?

(A) धर्नुविद्या से

(B) क्रिकेट से

(C) निशानेबाजी से

(D) विलियईस से

उत्तर (B)

18. आदि मानव ने सबसे पहले सीखा-

(A) आग जलाना

(B) पशुओं को पालतू बनाना

(C) पहिया बनाना

(D) अनाज उगाना

उत्तर (A)

19. मेगास्थनीज किसके शासनकाल में भारत आया था ?

(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय के

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य के

(C) अशोक के

(D) हर्षवर्धन के

उत्तर (B)

20. भारत एक संसदीय लोकतंत्र के रूप में ज्ञात है, क्योंकि

(A) राष्ट्रपति संसद का सदस्य नहीं होता

(B) संसद सदस्य सीधे जनता द्वारा चुने जाते हैं

(C) कार्यपालिका संसद के प्रति उत्तरदायी होती है 

(D) शक्तियाँ केन्द्र तथा राज्य के बीच स्पष्ट की रूप से बाँट दी गई हैं।

उत्तर (C)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत की आर्थिक आयोजना का उद्देश्य नहीं है?

(A) जनसंख्या वृद्धि

(B) औद्योगिक वृद्धि

(C) आर्थिक वृद्धि

(D) रोजगार सृजन

उत्तर (A)

22. भारतीय रिजर्व बैंक किस राज्य सरकार के कारोबार का निष्पादन नहीं करता है ?

(A) नागालैण्ड 

(B) जम्मू व कश्मीर

(C) पंजाब

(D) असम

उत्तर (B)

23. लोकसभा का 5 वर्ष का सामान्य कार्यकाल समाप्त होने से पहले इसे कौन भंग कर सकता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति स्वतः

(C) राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर

(D) राष्ट्रपति अध्यक्ष की सिफारिश पर

उत्तर (B)

24. भारत को श्रीलंका से अलग करने वाला जल- डमरूमध्य कौन है ?

(A) मान्डेब

(B) मैगेलन

(C) मलाका

(D) पाक

उत्तर (D) 

Read More..

Leave a Comment